अनुच्छेद-370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्‍चतम न्‍यायालय आज से सुनवाई करेगा

नई दिल्ली : उच्‍चतम न्‍यायालय आज से संविधान के अनुच्‍छेद-370 को निरस्‍त करने को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। इसके माध्‍यम से पूर्ववर्ती जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य का विशेष दर्जा खत्‍म कर दिया गया था।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की पीठ इन याचिकाओं पर आज से रोजाना सुनवाई करेगी।

अनुच्‍छेद-370 और जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के प्रावधानों को निरस्‍त करने के बारे में चुनौती देने वाली कई याचिकाओं को 2019 में संविधान पीठ को भेज दिया गया था।