STATE आईएएस रानू साहू ईडी की हिरासत में July 22, 2023 CGN Chhattisgrh छत्तीसगढ़ रायपुर : ईडी ने आईएएस रानू साहू को हिरासत में ले लिया है। उन पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है। ईडी ने शुक्रवार की सुबह रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी बंगले पर छापा मारा था। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लेकर ईडी दफ़्तर लाया गया है।