मोहन मरकाम का मंत्री बनना तय, कल लेंगे शपथ
रायपुर : आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ी सियासी उठापटक होने लगी है। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद अब सियासी गलियारों से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि आदिवासी नेता और विधायक मोहन मरकाम शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। वे वर्तमान सरकार में मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम की जगह ले सकते हैं।
मिल सकते हैं ये विभाग
सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11.30 बजे मोहन मरकाम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्हें मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम की जगह मिल सकती है। फिलहाल प्रेमसाय टेकाम स्कूली शिक्षा, सहकारिता और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के मंत्री हैं।