नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दाहाल प्रचंड की पत्‍नी सीता दाहाल प्रचंड का आज निधन हो गया, वे 69 वर्ष की थी

नई दिल्ली : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दाहाल प्रचंड की पत्‍नी सीता दाहाल प्रचंड का आज निधन हो गया वे 69 वर्ष की थी। उनका काठमान्‍डू में थापाथाली के नॉविक इन्‍टरनेशनल हास्‍पीटल में इलाज चल रहा था। पारकिन्‍संस से पीडित सीता दाहाल लम्‍बे समय से बीमार चल रही थी। सीता दाहाल माओवादी सेन्‍टर की सलाहकार थी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीता दाहाल के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट मे उन्‍होंने कहा कि वे सीता दाहाल के निधन से अत्‍यन्‍त दुखी हैं। मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दाहाल के प्रति अपनी संवेदनायें प्रकट करते हुए दिवंगत आत्‍मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है।