मौसम विभाग ने कहा वर्तमान मानसून समय में देश में कुल बारिश में सात प्रतिशत की कमी रही

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने कहा है कि इस मानसून के दौरान कुल वर्षा में सात प्रतिशत की कमी आई है।  विभाग ने पहली जून से पांच जुलाई तक कुल वर्षा के विश्लेषण में कहा कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में  17 प्रतिशत और दक्षिणी भाग में 32 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। हालांकि इस दौरान देश के उत्तर पश्चिम भाग में वर्षा में 37 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि भी देखी गई है।

विभाग ने इस सप्ताह के दौरान मध्यम से तेज वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।