ये सर्वे टाइम्स नाउ और ETG ने कराया है जिसमें पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं। सर्वे की अगर मानें तो मौजूदा हालात में चुनाव हुए तो बीजेपी की सीटें पिछली बार के मुकाबले कम रह सकती हैं, लेकिन केंद्र में पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई।
सर्वे के आंकड़ों में एनडीए गठबंधन को 285-325 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 111-149 सीटें मिलने का अनुमान है।
TMC, YSRCP और BJD को मिलेंगी कितनी सीटें
अन्य पार्टियों की अगर बात की जाए तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। बिहार में भी एनडीए को 22-24 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई, जबकि राष्ट्रीय जनता दल-जनता दल यूनाइटेड-कांग्रेस महागठबंधन को 16-18 सीटें मिल सकती हैं।
इस सर्वे में वाईएस जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी (YSRCP) को 24-25 सीटें मिल सकती हैं और ओडिशा में नवीन पटनायक की बीजेडी (BJD) को 12-14 सीटें हासिल होने का अनुमान लगाया गया है।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसे मिलेंगी कितनी सीटें
सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी 22 से 24 सीटें जीत सकती है। इसके अलावा, राजस्थान में 20 से 22 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं राज्य की सत्ता में मौजूद कांग्रेस की अगर बात करें तो उसे केवल 3 सीटों पर विजय मिल सकती है।
टाइम्स नाउ के मुताबिक, ईटीजी के इस सर्वे 1.35 लाख लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें 40 प्रतिशत लोगों से घर-घर जाकर फीडबैक लिया गया, जबकि 60 प्रतिशत लोगों से फोन पर बात की गई.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जहां विपक्ष महा गठबंधन बनाने के प्रयास में लगा है और बैठकों का दौर जारी है. पटना में हुई विपक्ष की बैठक के बाद अब बेंगलुरु में अगली मीटिंग होने वाली है. वहीं सत्ता में मौजूद बीजेपी लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है.