कोविन पोर्टल से डेटा लीक होने की खबरें निराधार और शरारतपूर्ण हैं : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

नई दिल्ली : सरकार ने कोविन पोर्टल से डेटा लीक होने की मीडिया की खबरों का खंडन किया है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए एक बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा है कि मीडिया की ऐसी खबरें निराधार और शरारतपूर्ण हैं।
मंत्रालय के अनुसार कोविन पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें डेटा की निजता बनाए रखने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके लिए पोर्टल में वेब एप्‍लीकेशन फायरवॉल, एंटी डीडीओएस, एसएसएल और टीएलएस जैसे एप्लिकेशन लगाए गए है जो पोर्टल को साइबर हमलों से बचाता है। इसके अलावा पोर्टल की सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं तथा उपयोगकर्ताओं की पहचान और पहुंच के लिए किए गए प्रबंध की नियमित समीक्षा भी की जाती है।
मंत्रालय के अनुसार पोर्टल के डेटा तक पहुंच केवल ओटीपी आधारित पहचान के माध्‍यम से ही संभव है।

मंत्रालय ने कहा है कि सोशल मीडिया पर डाली गई कुछ पोस्‍ट के ये दावे गलत हैं कि टेलीग्राम बॉट के जरिए कोविन पोर्टल से उन लोगों के डेटा निकाले गए हैं जिन्हें कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

कोविन पोर्टल तैयार करने वाले टीम ने कहा है कि बिना ओटीपी के पोर्टल से कोई डेटा हासिल नहीं किया जा सकता है।

इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम -सीइआरटी – इन को समूचे की मामले की पडताल करने और इसकी रिपोर्ट देने को कहा है। इसके अतिरिक्‍त कोविन पोर्टल की मौजूदा सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा भी शुरू कर दी गई है।

सीईआरटी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा है कि टेलीग्राम बॉट के जरिए कोविन डेटा बेस पर सीधे तौर पर सेंध लगाने की कोई कोशिश नहीं हुई है।