लंबी कूद के भारतीय खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर पेरिस में प्रतिष्ठित डायमंड लीग में तीसरे स्थान पर रहे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुरली श्रीशंकर को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी
नई दिल्ली : भारत के दिग्गज एथलीट मुरली श्रीशंकर ने पेरिस डायमंड लीग में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया। मुरली ने तीसरे प्रयास में आठ दशमलव शून्य-नौ मीटर के साथ छलांग लगाई।
डायमण्ड लीग प्रतियोगिता में शीर्ष तीन स्थान पर पहुंचने वाले मुरली श्रीशंकर तीसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले नीरज चोपडा और विकास गौडा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
ग्रीस के मिल्टियाडिस टेंटोग्लू ने आठ दशमलव एक-तीन मीटर की छलांग के साथ पेरिस डायमंड लीग जीती। स्विटजरलैंड के साइमन ईहेमर ने आठ दशमलव एक-एक मीटर की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया।