बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्‍सा गिरा

बिहार : बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्‍सा आज ढह गया। अगवानीघाट-सुलतानगंज पुल परियोजना के अंतर्गत खगडिया और भागलपुर जिलों के बीच संपर्क मार्ग के तौर पर इस पुल का निर्माण किया जा रहा था। इससे पहले, नवंबर 2022 में एक जबरदस्‍त आंधी के दौरान भी इस पुल का एक हिस्‍सा ढह गया था। भागलपुर जिले के कार्यवाहक जिलाधिकारी कुमार अनुराग ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2014 में इस पु‍ल के निर्माण की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना की लागत 780 करोड रुपये है।

जोड बिहार-पुल ढहा

इस बीच, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल ढहने की इस घटना की विस्‍तृत जांच के आदेश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि जो इस घटना के जिम्‍मेदार होंगे उन्‍हें दंडित किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री ने सडक निर्माण विभाग के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव प्रत्‍याय अमृत से जल्‍द से जल्‍द घटना की रिपोर्ट पेश करने को कहा है। उनसे यह भी कहा गया है कि वे निर्माणाधीन पुल के ढहने के जिम्‍मेदार व्‍यक्तियों की पहचान भी करें।