मृतकों और फंसे यात्रियों की जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर 139 पर विशेष व्यवस्था की
नई दिल्ली : रेलवे ने ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना में मृतकों और फंसे यात्रियों के परिजनों, संबंधियों और मित्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 139 का विशेष प्रबंध किया है।
वरिष्ठ अधिकारियों का दल जोनल रेलवे और राज्य सरकार के समन्वय से इस हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करने वालों को चौबीसों घंटे सभी संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएगा।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि इस सेवा से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा घोषित बढी हुई अनुग्रह राशि का वितरण भी सुनिश्चित होगा।
रेल मंत्री ने मृतकों के निकट परिजनों को दस-दस लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख तथा मामूली रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है।
मंत्रालय के अनुसार अब तक 285 मामलों में तीन करोड 22 लाख रुपये की अनुग्रह राशि वितरित की जा चुकी है। सात स्थानों- सोरो, खडगपुर, बालासोर, खांतापाडा, भद्रक, कटक और भुवनेश्वर में अनुग्रह राशि वितरण की व्यवस्था की गई है।