खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की निशानेबाजी स्‍पर्धा में कमलजीत ने गोल्ड मेडल जीता

नई दिल्ली : कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की निशानेबाजी स्‍पर्धा में कमलजीत ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने फाइनल में विश्व कप गोल्ड मेडल विजेता सरबजोत को हराया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कमलजीत, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कमलजीत एक राष्ट्रीय और तीन राज्‍य स्‍तर के पदक के अलावा लगभग दो दर्जन पदक जीत चुके हैं।