मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट : सिंगल्‍स सेमी फाइनल्‍स में पहुंचे पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय

नई दिल्ली : क्वालालम्पुर में मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधु महिला सिंगल्‍स के सेमी फाइनल्‍स में पहुंच गई। पुरुष सिंगल्‍स में एचएस प्रणॉय भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। किदाम्‍बी श्रीकांत को क्‍वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पडा। मलेशिया मास्टर टूर्नामेंट में एच एस प्रणॉय ने जीत हासिल की है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में केंटा निशिमोटो को पराजित किया। यह मुकाबला 90 मिनट तक चला, जिसमें प्रणॉय को 25-23, 18-21, 21-13 से विजय मिली।