कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना राज्य के 34 केंद्रों पर शुरू
कर्नाटक : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतदान इस महीने की 10 तारीख को हुआ था। मतगणना के लिए राज्य में 34 केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें से पांच केन्द्र राजधानी बेंगलुरू में हैं। निर्वाचन आयोग ने सभी मतगणना केन्द्रों में विशेष पर्यवेक्षक निय़ुक्त किए हैं।
मतगणना सीसीटीवी के निगरानी में होगी और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना केन्द्रों पर तीन स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणाम के रूझानों से अवगत कराने की व्यवस्था की है। अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए वेबसाइट है – सीईओ कर्नाटक डॉट जीओवी डॉट इन और रिजल्ट्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन।