डीआरडीओ के वैज्ञानिक को जासूसी के आरोप में पुणे में महाराष्‍ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया

नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के पुणे केन्‍द्र में कार्यरत एक वैज्ञानिक को महाराष्‍ट्र आतंकरोधी दस्‍ते ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वैज्ञानिक व्‍हाट्सऐप, वॉयस कॉल और वीडियो के माध्‍यम से पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में था।

आरोप है कि जिम्‍मेदार पद पर होने के बावजूद वैज्ञानिक ने अपने पद का दुरुपयोग किया और संवेदनशील सरकारी सूचनाएं साझा कीं, जिनसे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इस सिलसिले में गिरफ्तार वैज्ञानिक के विरूद्ध गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।