इसरो आज दोपहर श्रीहरिकोटा से सिंगापुर के दो उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी 55 का प्रक्षेपण करेगा

नई दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्‍द्र-इसरो आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से दोपहर बाद दो बजकर 19 मिनट पर पीएसएलवी-सी 55 प्रक्षेपण यान प्रक्षेपित करेगा। इस यान से सिंगापुर के दो उपग्रह 741 किलोग्राम वजन वाला प्रा‍थमिक उपग्रह टेलिओस-2 और 16 किलोग्राम वजन वाला सह-यात्री उपग्रह ल्‍यूमेलाइट-4 छोडे जाएंगे। यह प्रक्षेपण न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जो इसरो की वाणिज्यिक शाखा है।

यह पीएसएलवी की 57वीं उडान है। इस यान से उपग्रह प्रक्षेपण का यह सोलहवां मिशन होगा। सी-55 पीएसएलवी यान का सबसे हल्‍का संस्‍करण है।