अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास फायरिंग
नई दिल्ली : यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस वक्त अतीक और उसके भाई की हत्या की गई, उस दौरान दोनों मेडिकल के लिए ले जाए जा रहे थे। मीडिया से बात करने के दौरान हमलावरों ने कनपटी पर सटाकर पिस्टल से गोली चलाई। जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े।
जानकारी के मुताबिक हमले के दौरान 36 राउंड फायरिंग की गई। हालांकि मौके पर तीन हमलावरों ने खुद को सरेंडर कर दिया। हालांकि सवाल है कि आखिर अतीक की हत्या करने वालों का मकसद क्या है?
वहीं यूपी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि है हमलावर मीडियाकर्मी के रूप में मौके पर मौजूद थे। स्थिति को देखते हुए प्रयागराज में हाई अलर्ट जारी किया गया है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। इस बीच प्रयागराज को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश
इस घटना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए तुरंत घटना का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने घटना के बाद तुरंत उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए हैं। इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यूपी की जनता से CM योगी की अपील
CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें। सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अतीक औऱ अशरफ की हत्या पर पुलिस का बयान
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा, “प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए, उन्होंने हमला किया। तीन लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ जारी है। उनके पास से कुछ असलहा बरामद हुआ है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के अलावा एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है, एक पत्रकार को भी चोट आई है।
अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस द्वारा गश्त और चेकिंग की जा रही है. प्रदेश के सभी ज़िलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है।