प्रवर्तन निदेशालय ने रेलवे में नौकरी के बदले भूमि घोटाले के संबंध में दिल्ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पटना, मुंबई और रांची में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय – ईडी ने रेल विभाग में नौकरी के लिए भूमि घोटाला मामले में दिल्‍ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पटना, मुम्‍बई और रांची में 24 स्‍थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

ईडी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक करोड़ रुपए की नगद राशि, एक हजार 900 अमरीकी डॉलर समेत विदेशी मुद्रा, 500 ग्राम स्‍वर्ण और एक करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक के डेढ़ किलोग्राम से ज्‍यादा सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।

एजेंसी ने कहा है कि इस दौरान विभिन्‍न भू-संपत्तियों के कागजात, परिजनों के नाम पर और बेनामी भूमि खरीदने-बेचने के सौदे और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण समेत कई आपत्तिजनक दस्‍तावेज मिले हैं।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह तलाश तकरीबन 600 करोड़ रुपए के आपराधिक मामले में चलाई गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच से यह खुलासा हुआ है कि तत्‍कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी देने के बदले पटना और अन्‍य स्‍थानों पर परिजनों के नाम पर अवैध रूप से भूमि अधिग्रहीत की। मौजूदा समय में इस भू-संपदा का बाजार मूल्‍य दो हजार करोड़ रुपए से अधिक है।

एजेंसी के अनुसार जांच में खुलासा हुआ है कि दिल्‍ली की संपत्ति एम एस ए बी एक्‍सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत कराई गई। यह कंपनी तेजस्‍वी प्रसाद यादव के नाम पर है और वह ही इसे चलाते हैं। इस भूमि को मात्र चार लाख रुपए में खरीदा गया। फिलहाल इसका बाजार मूल्‍य तकरीबन 150 करोड़ रुपए है।