केन्द्रीय स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 और उसके टीकाकरण प्रबंध के लिए पोर्टर पुरस्कार 2023 जीता
नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को पोर्टर पुरस्कार-2023 दिया गया है। इस मंत्रालय ने कोविड का प्रबंधन करने में सरकार की रणनीति को मान्यता दी। इस मंत्रालय ने विभिन्न हितधारकों के शामिल होने, विशेषकर पीपीई किट बनाने वाले उद्योग में आशा कार्यकर्ताओं के दृष्टिकोण को भी स्वीकृति दी। इस पुरस्कार की घोषणा स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में इंडिया डायलॉग के दौरान की गई थी। वैक्सीन को विकसित करने और निर्माण करने में देश के योगदान की भी प्रशंसा की गई।
पोर्टर पुरस्कार का नाम पुरस्कृत अर्थशास्त्री माइकल ई पोर्टर के नाम पर रखा गया है। उन्होंने बाजार प्रतिस्पर्धा और कंपनी कार्यनीति, आर्थिक विकास, पर्यावरण और स्वास्थ्य सेवा सहित निगमों, अर्थव्यवस्थाओं और समाजों की अधिकतर चुनौतीपूर्ण समस्याओं से निपटने संबंधी आर्थिक सिद्धान्तों और कार्यनीतिक पद्धतियों को विकसित किया। पोर्टर आज अर्थशास्त्र और व्यवसाय के अत्यधिक चर्चित विद्वान भी हैं।