प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्ली में आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। महोत्सव में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एक हजार जनजातीय कलाकार हिस्सा लेंगे। यह महोत्‍सव इस महीने की 27 तारीख तक चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्‍थान के सिरोही जिले के आबू रोड में जल जन अभियान का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत, फिल्‍म अभिनेता नाना पाटेकर और प्रमुख नागरिक उपस्थित रहेंगे।

राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान के अंतर्गत ब्रह्मकुमारीज संस्‍थान से संबंधित लोग और जलशक्ति मंत्रालय आठ महीने के लिए देश भर में पांच हजार से अधिक जलाशयों के संरक्षण और नए जलाशय बनाने के लिए सार्वजनिक जागरुकता अभियान चलाएंगे। अभियान के जरिए आयोजित किए जाने वाले दस हजार कार्यक्रमों से दस करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है।