नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रा के दौरान मास्क लगाने की अनिवार्यता समाप्त की

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि उड़ानों के दौरान मास्‍क लगाना अब अनिवार्य नहीं है लेकिन कोरोना संक्रमण में कमी के बावजूद यात्रियों को इसका उपयोग करना चाहिए। अब तक विमान यात्रा में मास्‍क का उपयोग अनिवार्य था।

मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय कोविड प्रबंधन के चरणबद्ध उपायों की सरकार की नीति के अनुरूप लिया गया है। मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया कि अब विमान यात्रा के दौरान उद्घोषणाओं में केवल यह उल्‍लेख होगा कि कोविड संक्रमण की आशंका को देखते हुए यात्रियों को मास्‍क का उपयोग करना चाहिए। किसी प्रकार के जुर्माने या दंडात्‍मक कार्रवाई का विशेष उल्‍लेख उद्घोषणा में नहीं होगा।