टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से
नई दिल्ली: एडिलेड में टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला इंग्लैण्ड से होगा। मैच दिन के डेढ़ बजे शुरू होगा।
कल पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैण्ड को सात विकेट से हरा दिया। 153 रन का लक्ष्य पाकिस्तान ने पांच गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 57 और बाबर आजम ने 53 रन की पारी खेली। न्यूजीलैण्ड ने चार विकेट पर 152 रन बनाए थे। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।