देर रात भारत और नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए
भूकंप से पश्चिमी नेपाल में काफी नुकसान होने की आशंका
अधिकारियों ने अब तक 5 लोगों के मरने की कही है बात
भारत के भी कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए
नई दिल्ली: नेपाल में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है। धरती डोलने की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 6.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। भूकंप के ताबड़तोड़ झटके आने से लोगों में दहशत फैल गई है।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल के नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 बार भूकंप आ चुके हैं, जबकि एक बार आफ्टरशॉक महसूस किया गया है।