एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार, एक ढाल का चुनाव चिन्ह मिला

नई दिल्ली :- निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में शिव सेना के एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार और ढाल चुनाव चिन्ह दिया है। कल इस गुट को बालासाहेबांची शिवसेना नाम दिया गया था।

उद्धव ठाकरे गुट को मशाल प्रतीक चिन्ह मिला है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली पार्टी का नाम शिव सेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे होगा।