आम आदमी पार्टी के नेता राजेन्‍द्रपाल गौतम ने दिल्ली में धर्मांतरण कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बयान के बाद दिल्‍ली सरकार से त्‍याग-पत्र दिया

नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी के नेता राजेन्‍द्रपाल गौतम ने एक धर्मांतरण कार्यक्रम में हिन्‍दू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादास्पद बयान के बाद दिल्‍ली सरकार से त्‍यागपत्र दे दिया है।

पांच अक्‍तूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्‍ली के समाज कल्‍याण मंत्री राजेन्‍द्रपाल गौतम शामिल हुए थे। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद उनके बयान पर भारी विवाद हुआ। इस वीडियो में गौतम के साथ सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म ग्रहण करते हुए हिंदू देवी-देवताओं को भगवान नहीं मानने का संकल्प लिया था।

भारतीय जनता पार्टी ने धर्मांतरण कार्यक्रम में भाग लेने पर गौतम की कड़ी न‍िंदा की थी और केजरीवाल सरकार से उनका इस्‍तीफा मांगा था। भाजपा ने गौतम और आम आदमी पार्टी पर हिंदुओं की भावनाओं को चोट पंहुचाने और देश में सांप्रदायिक सामंजस्य अस्थिर करने का आरोप लगाया। इस विवाद के बाद गौतम ने स्‍पष्‍टीकरण जारी कर कहा कि वे सभी देवी-देवताओं का व्‍यक्तिगत रूप से आदर करते हैं और सपने में भी इनका अपमान करने की बात नहीं सोच सकते।