निर्वाचन आयोग ने नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए विधानसभा सचिवालयों को मतदान पेटियां, मतपत्र, विशेष पेन और अन्य सीलबंद सामग्री भेजनी शुरू कर दी

नई दिल्ली :- निर्वाचन आयोग ने नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए विधानसभा सचिवालयों को मतदान पेटियां, मतपत्र, विशेष पेन और अन्य सीलबंद सामग्री भेजनी शुरू कर दी है। राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को कराया जाना है।

राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव प्रक्रिया का कडाई से पालन करने को कहा है।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रबंधों और मतगणना पर निगरानी के लिए 37 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। ये पर्यवेक्षक चुनाव प्रबंधों की निगरानी रखेंगे और मतपेटियों और अन्य चुनाव सामग्री को सुरक्षित ढंग से लाने-ले जाने की व्यवस्था देखेंगे।

चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करायेंगे। मतगणना 21 जुलाई को होगी।