ब्रिटेन में निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का विकल्प चुनने का काम पांच सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा

नई दिल्ली :- ब्रिटेन में सत्तारूढ कंजरवेटिव पार्टी ने कहा है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का विकल्प चुनने का काम पांच सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। मीडिया की खबरों के अनुसार इस सप्ताह मतदान प्रकिया शुरू होने के साथ ही 11 उम्मीदवार प्रधानमंत्री पद की दौड में हैं।

हर उम्मीदवार को प्रधानमंत्री पद की दौड में बने रहने के लिए कम से कम बीस सांसदों का समर्थन होना चाहिए। जो उम्मीदवार पहले चरण के मतदान में तीस सांसदों का समर्थन पाने में विफल होता है तो उसकी दावेदारी समाप्त हो जायेगी।

कंजरवेटिव पार्टी के नये नेता का चुनाव दो चरणों में होगा। जो उम्मीदवार प्रत्येक राउंड में कम से कम तीस वोट प्राप्त करने में विफल रहता है तो उसकी दावेदारी स्वत: ही समाप्त हो जायेगी।

अंत में दो उम्मीदवारों के दौड में रहने पर देशभर में पार्टी के सदस्य मतदान के जरिये उनमें से एक का चयन करेंगे।

ब्रिटेन की संसदीय प्रणाली में बोरिस जॉनसन के स्थान पर नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए आम चुनाव कराने की जरूरत नहीं पडेगी।