रेलवे कार्बन उत्‍सर्जन मुक्‍त बनने का लक्ष्‍य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है

रेलवे कार्बन उत्‍सर्जन मुक्‍त बनने का लक्ष्‍य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने पिछले 16 महीनों में रेलमार्गों पर सर्वाधिक विद्युतीकरण किया है। इस अवधि में 598 दशमलव सात किलोमीटर पर विद्युतीकरण किया गया तथा अगले साल मार्च तक 692 किलोमीटर की रेल लाइन को विद्युतीकृत करने का लक्ष्‍य है।

2016 में दक्षिण पश्चिम रेलवे की केवल पांच प्रतिशत रेल लाइनों का विद्युतीकरण हुआ था, जो मार्च 2021 मे 34 प्रतिशत तक पहुंच गया।

रेल लाइनों के विद्युतीकरण से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है तथा हाईस्‍पीड डीजल तेल पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा भी बचती है। विद्युतीकरण से रेलगाडि़यों की गति भी बढ़ती है।