भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज नई दिल्‍ली में, आगामी विधानसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श

भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्‍ली में चल रही है। पार्टी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी के एक सौ से अधिक सदस्‍य भाग ले रहे हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, ग़़ृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं। बैठक में कई अन्‍य केन्‍द्रीय मंत्री और कई मौजूदा तथा पूर्व मुख्‍यमंत्री भी उपस्थित हैं। इसके अलावा कुछ सदस्य वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग ले रहे हैं।

कोविड दिशा-निर्देशों को देखते हुए बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्‍यम से हो रही है।

बैठक में राष्‍ट्रीय मुद्दों के अलावा अगले वर्ष के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा।

कोविड महामारी के बाद राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली ऑफलाइन बैठक है।

भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को बताया कि राष्‍ट्रीय कार्य समिति के सभी वरिष्‍ठ पार्टी नेता बैठक में भाग ले रहे हैं।

उन्‍होंने बताया कि राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव और अन्‍य वर्तमान विषयों पर विचार-विमर्श करेगी। सभी राष्‍ट्रीय कार्य समिति के सदस्‍यों को यहां नहीं बुलाया गया है। जिस संबंधित राज्‍य के मुख्‍यमंत्री, प्रदेश अध्‍यक्ष एवं वहां से कार्य समिति के सदस्‍य प्रदेश कार्यालय में बैठकर के वर्चुअली टू-वे कम्‍युनिकेशन के माध्‍यम से चर्चा में भाग लेंगे।

इस बैठक में प्रस्‍ताव योग पर चर्चा होगी और उसी के साथ-साथ आगामी विधानसभा के पांच राज्‍यों के जो चुनाव होने वाले उस पर विशेष चर्चा होगी और उस पर मंथन होगा।