अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक विशेष अवकाशकालीन अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रही है। उसने, उनकी नौ दिन की और हिरासत की मांग की थी, लेकिन न्यायालय ने उनकी ये अपील न मंजूर कर दी और देशमुख को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
12 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पिछले सोमवार की रात को गिरफ्तार किया था।
एक न्यायालय ने मंगलवार को उन्हें छह नवम्बर तक प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में ले लिया था। हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद कल उन्हें विशेष न्यायालय में पेश किया गया था।
केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में देशमुख को गिरफ्तार किया था। उन पर मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह द्वारा कम से कम एक सौ करोड रुपए रिशवत लेने का आरोप लगाया गया था।