प्रधानमंत्री मोदी ने उक्रेन के प्रधानमंत्री वोलोडीमिर जेलेनेस्‍की के साथ भेंट की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल ग्‍लास्‍गो में चल रहे कॉप – 26 सम्मेलन से अलग उक्रेन के प्रधानमंत्री वोलोडीमिर जेलेनेस्‍की के साथ भेंट की और द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में विचार विमर्श किया।

उन्‍होंने दोनों देशों के बीच कोविड 19 महामारी के दौरान कोविड टीकाकरण प्रमाण-पत्रों को परस्‍पर आधार पर मान्‍यता दिये जाने की सराहना की।

मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा के साथ भी भेंट की। देऊबा के प्रधानमंत्री बनने के बाद  उनकी यह पहली बैठक थी जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर विचार किया।

दोनों नेताओं ने जलवायु, कोविड-19 पर भी चर्चा की और महामारी के पश्‍चात फिर से उठ खड़े होने के लिए साथ मिलकर काम करने का संकल्‍प लिया।

कॉप 26 से हटकर मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेफ्टाली बैनेट से भी मुलाकात की। अपनी इस पहली बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उच्‍च प्रौद्योगिकी के साथ ही नवाचार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत की।

उन्‍होंने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स के साथ भी मुलाकात की और  दोनों पक्षों ने सतत विकास को और आगे बढ़ाने तथा जलवायु परिवर्तन में कमी लाने के तरीकों के बारे में विचार-विमर्श किया।