प्रधानमंत्री ने वैश्विक तेल और गैस क्षेत्र के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक कंपनियों को भारत में तेल और गैस के खोज और विकास कार्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया है उन्‍होंने कहा कि देश में खुलापन, आशावाद और अवसर मौजूद है तथा लोग नए विचारों और नवाचारों से ओत-प्रोत है।

प्रधानमंत्री ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक तेल और गैस क्षेत्र के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत को तेल और गैस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ सुधार जारी रहेंगे।

मोदी ने कच्चे तेल के लिए भंडारण सुविधायें बढ़ाने की आवश्‍यकता पर बल दिया है। देश में अब राजस्व के बजाय उत्पादन बढाने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।

मोदी ने पिछले सात वर्षों में तेल और गैस क्षेत्र में सुधारों पर विस्तार से चर्चा की। इनमें खोज और लाइसेंस नीति, गैस विपणन, कोयला खान से निकलने वाली मीथेन के बारे में नीति, कोयला गैसीकरण और भारतीय गैस विनिमय में हाल के सुधार शामिल हैं।