राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद बिहार विधानसभा भवन के शताब्‍दी समारोह में आज शामिल होंगे

नई दिल्ली :- राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद कल दोपहर बाद तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। राज्‍यपाल फागु चौहान, विधानसभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार तथा कई गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने राष्‍ट्रपति का हवाई अड्डे पर स्‍वागत किया।

इस दौरे के दौरान राष्‍ट्रपति कोविंद आज बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। मुख्‍य समारोह को सम्‍बोधित करने से पहले, राष्‍ट्रपति कोविंद शतवार्षिकी स्‍मारक मीनार की आधारशिला भी रखेंगे तथा विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष का पौधारोपण करेंगे।

विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि श्ताब्दी समारोह के आयोजन से नई पीढ़ी  विधानसभा के गौरवशाली अतीत से परिचित होगी।