विद्युत वित्त निगम लिमिटेड से करीब 296 करोड़ रुपए तथा हुडको से 233 करोड़ रुपए का लाभांश प्राप्त हुआ—सचिव, दीपम
नई दिल्ली :- निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा है कि विद्युत वित्त निगम लिमिटेड से करीब 296 करोड़ रुपए तथा आवासीय और शहरी विकास निगम-हुडको से 233 करोड़ रुपए का लाभांश प्राप्त हुआ है।
पाण्डेय ने एक ट्वीट में कहा कि ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 92 करोड़ रुपए, केआईओसीएल ने 99 करोड़ रुपए और सतलुज जल विद्युत निगम ने 94 करोड़ रुपए लाभांश के रूप में भारत सरकार को भुगतान किया है।