वित्‍तमंत्री सीतारामन ने न्‍यूयॉर्क में वैश्विक नेताओं और निवेशकों से कहा- भारत ने विदेशी निवेश संबंधी नीतियों को सुगम बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में कई सुधार किये

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने न्‍यूयॉर्क में विश्‍व के नेताओं और निवेशकों के साथ संवाद के दौरान बताया कि भारत ने विदेशी निवेश की नीतियों को सुगम बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में कई सुधार किए हैं। इनमें राजस्‍व लाभ भी शामिल हैं, जिनसे भारत में निवेशकों और उद्योगों के लिए कई अवसर पैदा हुए हैं।

भारतीय उद्योग जगत से जुड़े संगठन-फिक्‍की और अमरीका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच द्वारा आयोजित गोलमेज सम्‍मेलन में सीतारामन ने कहा कि मौजूदा वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव और भारत में स्पष्ट तथा प्रतिबद्ध नेतृत्व की वजह से निवेशकों और औद्योगिक हितधारकों के लिए अधिक अवसर मिल रहे हैं।

वित्त मंत्री सप्‍ताहभर के अमरीका दौरे पर हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह विदेश मंत्री जेनेट येलेन सहित कई नेताओं और अमरीकी अधिकारियों से मुलाकात की थी।

वित्‍तमंत्री ने कहा कि भारत ने कोविड महामारी के सबसे चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटलीकरण की क्षमता का पूरा लाभ उठाया।

सीतारामन ने यह भी उल्‍लेख किया कि वित्तीय क्षेत्र में प्रौद्योगिकी की भूमिका वित्तीय समावेशन की सीमा को आगे बढ़ाने में सक्षम है। उन्‍होंने कहा कि वित्‍तीय क्षेत्र से जुड़ी कम्‍पनियां प्रौदयोगिकी के माध्‍यम से महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।