प्रधानमंत्री आज अफगानिस्तान पर, जी-20 असाधारण नेताओं के शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अफगानिस्तान पर जी-20 नेताओं की शीर्ष बैठक में वर्चुअल माध्यम से आज भाग लेंगे। जी-20 समूह के अध्यक्ष इटली के निमंत्रण पर वह इस शीर्ष बैठक में भाग लेंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस शीर्ष बैठक की कार्यसूची में मानवीय आवश्यकता के प्रति कार्रवाई और प्राथमिक सेवाओं तथा रोजगार तक पहुंच पर चर्चा भी की जाएगी। इसमें सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, गतिशीलता और मानवाधिकारों पर भी चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले अफगानिस्तान पर शघाई सहयोग परिषद (एस सी ओ) – सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सी एस टी ओ) पहुंच शिखर बैठक में भाग लिया था। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान अलग से अफगानिस्तान पर जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया था।
जी-20 समूह में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले बीस देश शामिल हैं और यह एक महत्वपूर्ण मंच है। यह अंतर्राष्ट्रीय आम सहमति विकसित करने और संयुक्त राष्ट्र तथा इसकी एजेंसियों समेत बहुपक्षीय संगठनों के बीच समन्वित दृष्टिकोण सुविधाजनक बनाने और अफगनिस्तान में बिगडते मानवीय संकट के समाधान के लिए वैश्विक और क्षेत्रीय पक्षों को मदद प्रदान करता है।