लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी-20 देशों के संसद अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज इटली रवाना हुए
नई दिल्ली :- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल जी-20 देशों के संसद अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज इटली के लिए रवाना हुआ। तीन दिन का सम्मेलन 7 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव डॉक्टर पी.पी.के. रामाचार्यलु शामिल हैं। सम्मेलन के बाद एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया जाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष सम्मेलन के पहले सत्र में महामारी के कारण समाज पर पड़ने वाले प्रभाव और रोजगार पर संकट विषय पर अपने विचार रखेंगे।
सम्मेलन से इतर लोकसभा अध्यक्ष अन्य देशों के संसदीय अध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।