हरियाणा और पंजाब में आज से धान की खरीद शुरू होगी

हरियाणा और पंजाब में आज से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। इस संबंध में खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अवर सचिव ने पंजाब के खाद्य और नागरिक आपूर्ति अपर मुख्य सचिव तथा हरियाणा के खाद्य और नागरिक आपूर्ति प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि धान की खरीद खरीफ विपणन सीजन 2021-22 के लिए निर्धारित उचित औसत गुणवत्ता एफ.ए.क्यू मानदंडों के अनुसार की जाए।