अगले वर्ष दिसंबर तक राज्य के सभी शहरों के प्रत्येक घर में नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया:मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि उन्होंने अगले वर्ष दिसंबर तक राज्य के सभी शहरों के प्रत्येक घर में नल से पीने का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-शहरी तथा शहरों में बदलाव के लिए अटल मिशन-अमृत के दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर कल पटनायक ने कहा कि वर्ष 2015 में शुरू किये गये केन्द्र सरकार के अमृत मिशन से ओडिसा बहुत अधिक लाभान्वित हुआ है।