उत्तर प्रदेश में एटीएस ने मुजफ्फरनगर के मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश में आतंकवाद-रोधी दस्ते-एटीएस ने मुजफ्फरनगर निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी इस साल 20 जून को धर्मांतरण मामले में एटीएस द्वारा की गई कार्रवाई के सिलसिले में की गई है।

एटीएस का कहना है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी के ट्रस्ट को विदेशों से 3 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से डेढ़ करोड़ रुपये बहरीन से मिले थे। इस मामले की जांच के लिए एटीएस की छह टीमों का गठन किया गया है।