देश के विभिन्न भागों में प्रतिमाओं के विजर्सन के साथ दस दिन का गणेश उत्सव आज सम्पन्न
मुंबई में आज गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा के कडे प्रंबंध किये गये हैं। हाल ही में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी को देखते हुए पुलिस को विशेष रूप से हाई अलर्ट किया गया है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक 100 अधिकारियों समेत 1500 पुरुष, सीआरपीएफ की एक कंपनी, 500 होमगार्ड, बाहरी इकाइयों से 275 कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी।
इसके अलावा विसर्जन स्थलों पर लाइट, क्रेन, स्विमर्स, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य सभी सुरक्षा संबंधित विभागों की व्यवस्था की जाएगी। होटल, लॉज, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है।
अधिकारियों ने गणेश मंडलों, शांति समितियों, मोहल्ला समितियों और अन्य हितधारकों के साथ भी बैठकें की।