धनसुली में अवैध शराब की बिक्री से हो रहा माहौल खराब अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने संसदीय सचिव से मिलीं महिलाएं


महासमुंद :- ग्राम पंचायत धनसुली की महिलाओं ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से गांव में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

आज शनिवार को ग्राम पंचायत धनसुली की महिला वाहिनी समिति की बेना ध्रुव, अमरीका विश्वकर्मा, तिजिया ध्रुव, मंगतीन साहू, जामाबाई पटेल, श्यामबाई, सुखबाई ध्रुव, शांति निषाद, बिराजबाई यादव, अगरौतीन यादव, रूखमणी यादव, गौरी यादव, कचराबाई, बोधनी बाई, सावित्री निषाद, सोनबती ध्रुव आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर से मुलाकात की।

इस दौरान महिलाओं ने संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है। शराब की इस बुरी लत में स्कूली बच्चे भी गिरफ्त में आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व में पुलिस से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे अवैध शराब बिक्री करने वालों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने गांव में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की।

जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।