प्रधानमंत्री ने कहा- नया रक्षा परिसर नये भारत का परिचायक है और इससे तीनों सेनाएं मजबूत होंगी
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि नए रक्षा परिसर नए भारत का परिचायक है और यह सशस्त्र सेनाओं को मजबूत करेंगे। आज नई दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन करते हुए, मोदी ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे ने जीवन और व्यापार को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सेंट्रल विस्टा के विकास के पीछे यही विचार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यालय परिसर का निर्माण दो वर्ष के बजाए एक वर्ष में ही पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान इस परियोजना में सैकड़ों श्रमिकों को रोजगार मिला।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि रक्षा क्षेत्र में सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण प्रधानमंत्री के प्रयासों के कारण संभव हुआ है।
शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि अगले वर्ष गणतंत्र दिवस परेड नए सेंट्रल विस्टा में होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले वर्ष संसद नए भवन से काम करेगी।
नए रक्षा परिसरों में ऊर्जा बचत के व्यापक उपाय किये गए हैं। इन परिसरों में तीनों सेनाओं सहित रक्षा मंत्रालय के करीब सात हजार कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था होगी।