बांग्लादेश पुलिस की आरएबी ने एहसान गुट पिरोजपुर-बांग्लादेश के अध्यक्ष को 17 हजार करोड़ टका ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया

बांग्लादेश पुलिस की रैपिड एक्शन बटालियन-आरएबी ने एक पूर्व मौलवी और एहसान गुट पिरोजपुर-बांग्लादेश के अध्यक्ष रागीब हसन को लोगों से 17 हजार करोड़ टका ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रागीब हसन के एक करीबी को भी इसी सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

रागीब पर आरोप है कि उसने वर्ष 2008 में मल्‍टीलेवल मार्केटिंग कम्‍पनी बनाकर ग्राहकों से पैसे ठगे और उस धन से अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम जमीन खरीदी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसके द्वारा एकत्र किए गए धन का इस्तेमाल कहीं आतंकवादी गतिविधियों के लिए तो नहीं किया गया

इससे पहले रागीब, अल मदीना कैडेट मदरसा का प्रिंसिपल था और वह एक मस्जिद के इमाम के रूप में भी काम करता था।