भारत और ऑस्ट्रेलिया की टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता आज नई दिल्ली में आयोजित हुई
नई दिल्ली :- विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया टू प्लस टू पहली मंत्री-स्तरीय बैठक रचनात्मक रही। नई दिल्ली में हुई बैठक में उद्घाटन संबोधन में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि यह बैठक ऐसे कठिन समय में हो रही है जब महामारी के साथ ही भौगोलिक, राजनीतिक परिवेश भी तेजी से बदल रहा है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों को समान विचारधारा वाले देशों से समुचित तालमेल करके भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि लाने की पक्की व्यवस्था करनी चाहिए।
डॉक्टर एस. जयशंकर ने कहा कि इस बैठक से दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की अमरीका में इसी महीने होने वाली वार्ता में भागीदारी की धारणा पर चर्चा का आधार भी बना है।
बैठक में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डटन ने किया।
पिछले वर्ष जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के वर्चुअल सम्मेलन में द्विपक्षीय सम्बन्ध और सामरिक साझेदारी बढ़ाने के फैसले के बाद यह टू प्लस टू मंत्री स्तरीय बैठक आयोजित की गई।