वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ट्विन टावर्स पर 9/11 हमले की आज 20वीं बरसी है

अमरीका पर आतंकी हमले के आज 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं। दो अपहृत जेट विमान 11 सितंबर 2001 को न्‍यूयार्क में दो टावरों से टकरा गए थे और बाद में पेन्सिलवानिया के मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस हमले में लगभग तीन हजार लोगों की मौत हो गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्‍नी जिल बाइडन आज न्यूयॉर्क और पेन्सिलवानिया के शैंक्सविले के स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। पेंटागन में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी शामिल होंगी।

दुनिया भर में अमेरिकी दूतावासों ने 11/09 के हमलों में मारे गए लोगों की याद में कई प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया है।

भारत ने न्यूयॉर्क में राष्ट्रीय 11 सितंबर स्मारक और संग्रहालय में श्रद्धांजलि अर्पित की। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने इसे संवेदनशील अनुभव बताया। अमेरिका में विभिन्न स्थानों पर आज और कल इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।