तोक्‍यो पैरालंपिक में भारत ने तीन पदक जीते, भाविना पटेल और निषाद कुमार ने रजत तथा विनोद कुमार ने कांस्‍य पदक जीता

नई दिल्ली :- तोक्‍यो पैरालपिंक में रविवार को भारतीय खिलाडि़यों ने दो रजत और एक कांस्‍य के साथ तीन पदक देश के नाम किये।

टेबल टेनिस में भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल ने रजत पदक जीता। वहीं, पुरूषों की ऊंची कूद स्‍पर्धा में निषाद कुमार ने दो दशमलव शून्‍य-छ: मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक देश के नाम किया। निषाद ने इस उपलब्धि के साथ ही नया एशियाई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

पुरुषों की चक्‍का फेंक प्रतियोगिता में विनोद कुमार ने 19 दशमलव नौ-एक मीटर चक्‍का फेंक कर कांस्‍य पदक जीता। उन्‍होंने इसके साथ ही एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया।

तीरंदाजी में मिक्‍स्‍ड टीम कंपाउंड स्‍पर्धा में ज्‍योति बालियान और राकेश कुमार की जोड़ी क्‍वार्टर-फाइनल में हार गई है। महिलाओं की व्‍यक्तिगत कंपाउंड मुकाबले में ज्‍योति बालियान, आयरलैंड की लियोनाड कैरी से हार गई हैं।

पदक तालिका में भारत दो रजत और एक कांस्‍य पदक जीतकर 45वें स्‍थान पर है। चीन 43 स्वर्ण के साथ पहले, ब्रिटेन 23 स्वर्ण के साथ दूसरे और अमरीका 15 स्वर्ण जीतकर तीसरे स्थान पर है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विनोद कुमार को टोक्यो पैरालिंपिक में चक्का फेंक पुरूष प्रतियोगिता एफ-52 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

कोविंद ने एक ट्वीट में कहा कि विनोद कुमार ने भारत को गौरव दिलाया है।

नायडु ने विनोद कुमार को बधाई देते हुए कहा है कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन से राष्ट्रीय खेल दिवस और ज्यादा विशेष हो गया है।

मोदी ने विनोद कुमार को बधाई देते हुए कहा कि यह पदक उनके कडे परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो पैरालिंपिक में पुरूष ऊंची कूद टी-47 में रजत पदक हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी निशाद कुमार से बात की और उन्हें पदक जीतने के लिए बधाई दी। निशाद कुमार ने प्रधानमंत्री का आभार जताया और पैरा एथलीटों को लगातार प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि निशाद कुमार एक शानदार एथलीट हैं और उनमें असाधारण कौशल हैं।

युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाद कुमार को पदक जीतने पर बधाई दी।

राष्‍ट्रपति और उप-राष्‍ट्रपति ने निषाद कुमार को तोक्‍यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है। एक ट्वीट में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि निषाद कुमार ने वैश्विक स्‍तर पर भारत को गौरवान्वित किया है।

उप-राष्‍ट्रपति एम वैंकैया नायडू ने कहा है कि देश को निषाद कुमार की शानदार उपलब्‍ध‍ि पर गर्व है।