ता‍लिबान नेताओं ने कल पूर्व राष्‍ट्रपति हामिद करजई और वरिष्‍ठ नेता अब्‍दुल्‍ला अब्‍दुल्‍ला से मुलाकात की

अफगानिस्‍तान में तालिबान सरकार की तैयारियों के बीच ता‍लिबान नेताओं ने कल पूर्व राष्‍ट्रपति हामिद करजई और वरिष्‍ठ नेता अब्‍दुल्‍ला अब्‍दुल्‍ला से मुलाकात की।

तालिबान ने वायदा किया है कि उनका शासन दो दशक पहले के क्रूर तालिबान शासन से अलग होगा। पूर्व राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने संयुक्‍त अरब अमारात में एक बयान में कहा कि वे इस बातचीत का समर्थन करते हैं।

इस बीच, अफगानिस्‍तान के जलालाबाद शहर में तालिबान विरोधी प्रदर्शन में कम से कम तीन लोग मारे गए। जलालाबाद में तालिबान लड़ाकों की ओर से प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए।

खबरों में बताया गया है कि कुछ अन्‍य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। जलालाबाद में कई लोगों ने मिल कर तालिबान का झंडा उतारकर राष्‍टध्‍वज फहराया था।