अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद 24 अगस्त को विशेष सत्र का आयोजन करेगी

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन पर विचार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद अगले सप्ताह 24 अगस्त को विशेष सत्र का आयोजन करेगी।

संयुक्त राष्ट्र ने कल कहा कि लगभग 90 देशों के अनुरोध पर यह सत्र आयोजित किया जा रहा है। विशेष सत्र बुलाने के लिए परिषद के 47 सदस्य देशों में से एक-तिहाई देशों का समर्थन आवश्यक है।

संयुक्त राष्ट्र की अस्थायी सूची के अनुसार ब्रिटेन और फ्रांस ने सत्र बुलाने के लिए प्रस्ताव का समर्थन किया है जबकि चीन और रूस समर्थन नहीं कर रहे हैं। अमरीका इस प्रस्ताव के समर्थक देशों में शामिल नहीं है। अमरीका का दर्जा पर्यवेक्षक देश के रूप में है।