पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार बताने पर संसदीय सचिव ने जताया एतराज
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर जनता से झूठ बोल रही वित्त मंत्री-विनोद
महासमुंद :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रवक्ता व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार बताने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर एतराज जताते हुए कहा कि वे झूठ बोलकर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही हैं। जब पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विरोध होने लगा है तो वित्त मंत्री इसे यूपीए सरकार पर थोप रही हैं।
जारी प्रेस नोट में प्रदेश प्रवक्ता चंद्राकर ने कहा कि देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के रेट से जनता त्रस्त है। बढ़ती कीमतों का सीधा आम जनता की जेब पर असर पड़ रहा है। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहरने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पिछले 7 साल से केंद्र में है और आपको देनदारी की बात अभी याद आ रही है? इससे पहलें क्या आप लोग सो रहे थे? जब जनता ने आपकी सरकार से सवाल पूछना शुरू किया तब आप बोल रहे है की ये सब यूपीए सरकार का किया हुआ है।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने 2005 मैं ऑयल बांड जारी कर पेट्रोल के बढ़ते रेट को आम जनता तक जाने रोका और 2008 के मुद्रास्फीति काल में भी जनता को पेट्रोल दर मैं राहत दी। कांग्रेस ने हमेशा धरातल से जुड़ कर विकास किया है ना कि भाजपा की तरह आम जनता की जेब काट कर उन्हें परेशान किया है। और जहां तक बात रही देनदारी की तो लगता हैं कि वित्त मंत्री को याद नहीं है कि 7 साल से भाजपा की सरकार हैं।
आइल बाण्ड लोगों का बोझ कम करने के लिए थे न की सरकार की जेब भरने के लिए। आपकी सरकार ने अब तक पेट्रोल एवं डीज़ल पर 23 लाख करोड़ से ऊपर आम जनता से वसूला है, और 71,198 करोड़ (मात्र 3.5ः) बाण्ड के मूल और ब्याज में दिया है, तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस सरकार कैसे हुई? यह अत्यंत शर्मनाक बात यह है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगा कर केंद्र में भाजपा खुली लूट कर रही है और इसका इसका दोष भी कांग्रेस पर मढ़ कर अपना दामन छुड़ाना चाहती है।