भारत ने इंग्लैंड के साथ दूसरा टेस्ट मैच 151 रन से जीत कर इतिहास रचा
भारत ने इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में 151 रन से जीत हासिल कर इतिहास रचा है। लंदन के ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान में यह भारत की तीसरी टेस्ट विजय है।
भारत ने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य देने के बाद मैच के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 120 रन पर समेट दिया। मोहम्मद सिराज ने चार विकेट, जसप्रीत बुमरा ने तीन, इशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया।
भारत ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 298 रन पर घोषित कर दी थी। पहली पारी में इंग्लैंड ने भारत के 364 रन के जवाब में 391 रन बनाए थे।
लॉर्ड्स में इस जीत के साथ कप्तान विराट कोहली, कपिल देव और महेन्द्र सिंह धोनी के बाद प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान में टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
पहली बार कपिल देव ने 1986 में और 28 साल के इंतजार के बाद धोनी ने 2014 में यहां मैच जीता था।
भारत अब मौजूदा श्रृंखला में एक-शून्य से आगे हो गया है। टेंटब्रिज में पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा।